दोस्ती दुनिया का सबसे अनूठा रिश्ता है , जिसमें स्वार्थ की कोई जगह नहीं होती . दोस्ती में आप अपने मन की बात बेजिझक अपने मित्र से सांझा कर सकते हैं हर इन्सान को घर से बाहर एक दोस्त की जरूरत अवश्य पडती है यह जीवन का वो साथी है जो बुरे समय में हमें बचाता है , इसीलिए आज हम Friendship से सबंधित अनमोल विचार लेकर आए हैं , उम्मीद है के यह कुछ प्रेरक विचार आपकी दोस्ती में चार चाँद लगा देंगे और आपकी मित्रता को और भी गहरा कर देंगे
10 Lines on Friendship in Hindi
Dosti ka Asli Matlab kya hota hai
Friendship Thoughts in Hindi दोस्ती पर अनमोल विचार
10 Lines on Friendship in Hindi
- मनुष्य अपनी पूरी जिंदगी अकेले नहीं जी सकता उसे जीने के लिए एक भरोसेमंद साथी की जरूरत पड़ती है जिसे मित्र कहा जाता है।

- मित्रता एक ऐसा रिश्ता होता है जिस पर भरोसा किया जा सकता है।
- इस संसार में कीमती वस्तुओं के होने के बावजूद भी एक मानव के जीवन में मित्रता एक बहुत मूल्यबान रिश्ता होता है।
- जीवन संतोषजनक नहीं हो सकता जब तक आपके पास भरोसेमंद मित्रता नहीं है।
- अच्छे मित्र एक दूसरे की भावनाओं और संवेदनाओं को आपस में बांटते हैं जिससे मानसिक संतुष्टि का एहसास होता है।
Dosti ka Asli Matlab kya hota hai
- मित्रता में एक दूसरे को गहराई से जाना जा सकता है।
- फ्रेंडशिप प्यार का एक एहसास होता है , जिसके साथ हम अपने जीवन की हर बात बिना किसे झिझक के साझा कर सकते हैं।
- एक सच्चा मित्र वहीँ होता है , जो आपको किसी चीज़ के लिए फ़ोर्स नहीं करता।
- मित्रता में लालच की कोई जगह नहीं होती , वो एक दूसरे को अपने जीवन में बेहतर देना चाहते हैं।
- मित्रता में कोई दीवार , जाति ,नस्ल और धर्म जा लिंग आदि नहीं आता।
- एक भीड़ में एक अच्छा मित्र ढूंढना कोयले की खदान में हीरा तलाशने के समान है।
- मित्रता में दोस्त अच्छी और बुरी परिस्थितिओं में एक दूसरे के काम आते हैं।
- कड़ी मेहनत के पश्चात जीवन में किसी ख़ास इन्सान के लिए सब कुछ अर्पित कर देना ही सच्ची मित्रता है।
- कुछ लोग अच्छे से अपने बचपन की दोस्ती को कायम रखते हैं जबकि कुछ अपनी गलफहमी जा समय की कमी के कारण एक दुसरे से दूर हो जाते हैं।
- मित्र अच्छे और बुरे दोनों तरह के होते हैं , अच्छे दोस्त अच्छे रस्ते पर ले जाते हैं जबकि बुरे दोस्त बुरे रास्ते पर ले जाते हैं।
Friendship Thoughts in Hindi दोस्ती पर अनमोल विचार
0 comments: