
- गुरु नानक साहिब जी सिखों के पहले गुरु थे।
- उनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को तलवंडी नामक एक गाँव में हुआ था।
- नानक जी के पिता का नाम महिता कालूराम जी और माता का नाम तृप्ता देवी था।
- आपकी एक बहन थी जिसका नाम बेबे नानकी था।
- गुरु जी बचपन से ही ईश्वर की भक्ति में लीन रहते थे।
- नानक जी का विवाह मूलचंद की सुपुत्री सुलखनी देवी से हुआ था।
- आपके दो पुत्र श्री चंद और लख्मी दास थे।
- गुरु जी ने अपनी यात्राओं के दौरान भटके लोगों को सीधे रास्ते पाया।
- गुरु जी ने चारों दिशाओं में यात्राएं की।
- 7 सितम्बर 1539 ई: को आप ज्योति ज्योत समा गए।
0 comments: