10 lines on water in Hindi
- जल के बिना मानव जीवन और धरती पर किसी भी प्राणी की कल्पना तक नहीं की जा सकती है।
- जल दो तरह का होता है एक मीठा पानी और दूसरा खारा पानी।
- मीठा जल पीने लायक होता है जबकि खारा पानी हम पी नहीं सकते यह ज्यादातर समुन्द्रों में पाया जाता है।
- धरती से लगातार पानी की कमी होती जा रही है इसीलिए हमें पानी की ज्यादा से ज्यादा बचत करनी चाहिए।
- जल पीने के इलावा बिजली पैदा करने में भी इस्तेमाल किया जाता है।
- इसके इलावा खेती के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
- हमारी धरती में 71 प्रतिशत पानी है किन्तु पीने लायक सिर्फ 3 प्रतिशत ही है।
- धरती का ज्यादातर हिस्स नदियों और महासागरों से घिरा हुआ है।
- पेड़ पौधों को भी पानी की जरूरत पडती है।
- पानी हाईड्रोजन और ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है।
0 comments: