5 Lines on Golden Temple in Hindi
- स्वर्ण मंदिर सिखों का प्रमुख धार्मिक स्थान है।
- स्वर्ण मन्दिर को हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है और इसे चारों तरफ़ से सोने की परत से ढका हुआ है।
- स्वर्ण मंदिर में जाने के लिए चारों तरफ़ चार दरवाजे रखे हुए हैं इन चार दरवाजे रखने का मुख्य उदेश्य था के कोई भी जाति जा धर्म का आदमी बिना किसी रोक -टोक के आ जा सकता है।
- स्वर्ण मंदिर में ही दुनिया का सबसे बड़ा लंगर लगता है यहां पर एक लाख से भी ज्यादा लोगों को एक दिन में लंगर छकाया जाता है।
- गुरु अर्जन देव जो जो सिक्खों के पांचवे गुरु हुए थे उन्होंने ही स्वर्ण मन्दिर का निर्माण कार्य आरंभ करवाया था।
0 comments: