5 Lines on Kite in Hindi
नदी पर निबंध
- प्राचीन समय में पतंगबाजी की करने की कला ही बड़ी निराली हुआ करती थी उस समय के राजे , शहजादे इस खेल को बड़ी ही रूचि के साथ खेला करते थे। उस समय तो पतंगों के पेंच लड़ाने की प्रतियोगिताएं करवाई जाती थी।
- बसंत ऋतू में ज्यादातर पतंग उड़ाए जाते हैं इस दिन तो इतनी पतंगे उड़ती हैं के सारा आसमान रंग -बिरंगी पतंगों से भर जाता है ।
- उतर भारत में लोग स्वतंत्रता दिवस के दिनों में पतंग उड़ाते हैं।
- माना जाता है के पतंगबाजी के खेल की शुरुयात चीन में हुई थी और दुनिया की पहली पतंग एक चीनी के द्वारा बनाई गयी थी।
- भारत में तो पतंगबाजी इतनी लोकप्रिय हुई है के कई कवियों ने तो हवा में उड़ने वाली इस साधारण सी वस्तु पर कविताएं ही लिख डाली।
0 comments: