5 Lines on Koyal in Hindi
- कोयल (Cuckoo) को गाये जाने वाले पक्षियों में गिना जाता है .
- कोयल की आवाज़ सभी पक्षियों की आवाज़ से मधुर होती है
- नर कोयल पक्षी ज्यादा काला होता है जबकि मादा कोयल का रंग थोडा भूरा होता है।
- कोयल अपने अंडे स्वंय नहीं सेती बल्कि ये कौवे के घोंसले में अपने अंडे रख जाती है और मादा कौवे के अंडे खा जाती है।
- मादा कोयल प्रजनन के समय 10 से 18 अंडे देती है।
0 comments: