5 Lines on Pigeon in Hindi
कबूतर की बहुत सारी प्रजातियां पायी जाती हैं परन्तु भारत में ज्यादातर स्लेटी रंग और सफेद रंग के कबूतर पाए जाते हैं।
कबूतर दुनियां का सबसे पुराना पालतू पक्षी है ।
कबूतर की याद रखने की क्षमता बहुत अधिक होती है । कबूतर 1200 किलोमीटर से भी ज्यादा अनजान जगह से बिना रास्ता भूले वापिस आ जाते हैं।
कबूतर ज्यातर हवेलियों में रहना पसंद करते हैं यह वहीँ अपने घोंसले बनाकर रहते हैं।
0 comments: