5 Sentences about Domestic Animals in Hindi
इंसान प्राचीन समय से ही पशुओं को पालता आ रहा है जिन पशुओं को वे रखता है उन्हें पालतू पशु कहा जाता है।पालतू पशुओं में गाय , भैंस , बकरी घोड़ा , ऊंट और कुत्ता आदि
गाय , भैंस , ऊँटनी और बकरी से हमें दूध मिलता है। इसी दूध से घी , मक्खन , खोया , पनीर मिलते हैं।
घोड़ा , ऊंट , खच्चर और गधा आदि भी पाले जाते हैं जो वजन को खींचने के काम आते हैं। घोड़ा सवारी के लिए वहीँ ऊंट रेगिस्तान के क्षेत्रों में उपयोगी होते हैं और गधा और खच्चर पर सामान लाधा जाता है।
वहीँ दूसरी भेड़ भी एक पालतू पशु है जिससे मूल्यवान उन प्राप्त करने के लिए पाला जाता है जिनसे ऊनि कपड़ा तैयार किया जाता है जिसे ज्यादातर सर्दियों में पहना जाता है।
पालतू पशुओं में कुत्ता भी एक महत्वपूर्ण माना जाता है जिसे ज्यादातर लोग अपने घर की रखवाली के लिए पालते हैं क्योंकि कुत्ते को एक वफ़ादार जानवर माना जाता है। कुछ जानवर ऐसे भी हैं जिन्हें लोग मांस के लिए पालते हैं जैसे बकरा
घोड़े से जुड़ीं कुछ रोचक बातें
0 comments: