बन्दर एक बड़ा ही शरारती स्वभाव का जानवर होता है इसे एक पेड़ से दुसरे पेड़ पर उछलना कूदना बड़ा अच्छा लगता है यही नहीं बन्दर एक नकलची होता है यह दूसरों की नकल बड़ी आसानी से कर लेता है इसके अलावा बन्दर को गिनती करना सिखाया जा सकता है आज हम इस शरारती प्राणी की drawing बनानी सिखाने जा रहे हैं कुछ आसान तरीके से आप एक अच्छी बंदर की drawing बना सकते हैं तो चलिए बच्चों शुरू करते हैं
Bandar ki Drawing Kaise Banate Hain
Step - 1
इस चित्र में आप बन्दर का चेहरा और एक कान के अलावा दो टांगे ड्रा करेंगे
Step -2
इस चित्र में आप बन्दर के 2 कान एक हाथ और दो टांगे बनाई गयी हैं इसे अगले स्टेप में आप बन्दर की आंखें और मूंह के अलावा एक लम्बी सुंदर पूंछ बनाई गयी है .
33 number से बंदर की drawing कैसे बनाते हैं
सबसे पहले बच्चों आपको एक सीधा तीन एक उल्टा और एक उपर की तरफ तीन ड्रा करना है जैसे के आपको नीचे दिए चित्र में दिखाया गया है आपको वैसे ही ड्रा कर लेना है
दूसरा स्टेप बच्चों आपको lines एक दुसरे के साथ मिलाते जाना है जिस प्रकार नीचे दिए स्टेप की तस्वीर में दिखाया गया है इस तस्वीर में बन्दर का सिर और कान बनाये गए हैं
इस तस्वीर में बन्दर का चेहरा और कान के अलावा उसका पेट भी बनाया गया है
नीचे दिए गए चित्र में बन्दर की बाहों को बनाया गया है और उसकी टाँगे बनाई गयी हैं और 2 तीन को यो पेट में दिखाई दे रहे थे उन्हें आपस में मिला दिया गया है बच्चों
इस चित्र में बन्दर का पूरा drawing बना दिया गया है जैसा के आप देख रहे हैं बच्चों इस बन्दर के चित्र को आप इन आसान steps से बना सकते हों किन्तु यदि इस चित्र में रंग भर दिए जाएँ तो यह बहुत सुंदर चित्र दिखाई देगा तो चलिए बच्चों बनाओ फिर एक बन्दर का सुंदर चित्र और इस तस्वीर में रंग भर कर इसे और भी सुंदर बना दो
0 comments: