Coronavirus Jokes in Hindi chutkule
लड़की - गोलगप्पे वाले सेभईया आपके गोलगप्पों में पहले वाला स्वाद नहीं है।
लगता है आप गोलगप्पों में कुछ डालना भूल गए

*भारत में कोरोना वायरस के आ जाने से
लोगों को एक दुसरे के साथ मिलने का मौका ही नहीं मिल रहा है
जिस वजय से भारत में चुगली करने वालों की संख्या में काफी गिरवाट देखने को मिल रही है।

अभी आप इस कोरोना को ही देख लीजिये जाने का नाम ही नहीं ले रहा है।
*2020 में लड़कियों की चॉइस में भारी बदलाव देखने को मिला है
अब उनकी पसंद चाइना, इटली और अमरीका के लड़के नहीं , इसके इलावा भारत में भी मुंबई के इलावा दिल्ली और लखनाऊ का रहने वाला ना हो।
*जब 2 लेडीज आपस में ताका फूसि करते हुए नज़र आएं तो समझ जाइये के डाटा ट्रांसफर होने के लिए तैयार है जी
चलो यार छोडो हमें तो इससे क्या लेना देना है डाटा सेव हो रहा है अब ये वायरल होने के लिए तैयार है।
*मानते हैं के चीन वालों की आँखें कम खुलती हैं
किन्तु उन्होंने सभी की आँखों को खोल दिया।
*खांसी की जांच करवाने आया एक युवक डॉक्टर के पास जाकर उसके मुँह पर ही जाकर खांस आया
और वहां से भाग गया और जाते जाते डॉक्टर को बोलता गया डॉक्टर साहिब अपना कोरोना जांच करवा लीजिये
यदि आप ठीक निकले तो मैं भी ठीक।
*कॉलेज बंद हो गए , ऑफिस बंद हो गए दुकाने बंद हो गयीं देखते जाओ मित्रो यह कोरोना जितने मारेगा उतने ज्यादा पैदा करवा देगा।
*अहम् जानकारी -
इस वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है किन्तु आपको कुछ सावधानियां रखने की जररूत होगी
सबसे अधिक पैसे ही हैं जो सबसे ज्यादा सम्पर्क में आते हैं सबसे जरूरी है के ग्लव्स पहन लें फिर ढेर सारे पैसे इक्क्ठे कर एक लिफ़ाफ़े में डाल लें इसके पश्चात आप मुझ से सम्पर्क करें में जल्दी उन्हें आप से ले जाऊं गा।
में यह सभ कुछ समाज की भलाई के वारे में कर रहा हूं इस में मेरा कोई स्वार्थ नहीं छुपा है।
*हाहा - बीबी की शॉपिंग होनी बंद सिनेमा जाना बंद
बाहर का खाना बंद
सबसे बड़ी बात तो मुँह पर मास्क डाल लिया दिन भर की किच -किछ से मुक्ति
वाह रे कोरोना जी आप ने वो कमाल कर दिखाया जो बड़े -बड़े नहीं कर पाए।
*क्या अंतर होगा कोरोना और करीना में ?
सैफ करीना के चुंगल में और कोरोना की चपेट में कोई safe नहीं हाहा
मेरी आज तबियत ठीक नहीं लग रही सुनो जी थोडा झाड़ू और पोचा कोरोना
Best Jokes in Hindi 2020 coronavirus
*ग्राहक (दुकानदार से), "यह अपनी कीडे मारने की दवा वापस ले लो।"
दुकानदार, "क्या खराबी है इसमें?" ग्राहक, "दो दिन में ही इसमें कीड़े पड़ गए हैं।"
*"हवा और पानी कब साथ-साथ होते हैं?" "साइकिल की ट्यूब में पंक्चर हो जाने पर।" "कैसे?"
"ट्यूब में पहले हवा भरते हैं और फिर यह जानने के लिए कि पंक्चर कहां हुआ है उसे पानी में डुबोते हैं।"
*पहले पड़ोसी ने पूछा, "तुमने कुत्ते को गोली क्यों मारी?"
दूसरे पड़ोसी ने बताया, "उसने मुझे काटा था।"
पहले ने कह, “पर तुम उसे बंदूक के हत्थे से भी मार सकते थे।"
"वह भी मुझे अपनी दुम से काट सकता था।" दूसरे पड़ोसी का जवाब था।
*"तुम बिल्कुल निकम्मे हो" मां ने बेटे को डांटते हुए कहा, "और किसी से नहीं तो अपने बापू से ही कुछ सीख लो।"
"क्या?" बेटे ने पूछा।
"देखते नहीं, अच्छे चाल-चलन के कारण जेल अधिकारियों ने उनकी शेष सजा माफ कर दी है।" मां ने बताया।
*"नाव को स्त्रीलिंग क्यों माना जाता है?"
"क्योंकि यह हवा के साथ-साथ अपना रुख बदलती है।"
*अध्यापक ने सुरेश से पूछा, "गंगा
नदी कहां बहती है?" "जमीन पर।" सुरेश ने झटपट
उत्तर दिया। "नक्शे में देखकर बताओ।" अध्यापक ने कहा। "नक्शे में कैसे बह सकती है सर, नक्शा गल नहीं
जाएगा।" सुरेश ने मासूमियत से उत्तर दिया।
*राजेश , "मम्मी आज मेरे बहुत से दोस्त घर आ
रहे हैं। प्लीज मेरे सारे खिलौने इकट्ठे करके अलमारी में छिपा
दीजिए।" "अरे ऐसी भी क्या बात है? क्या
तुम्हारे दोस्त उन्हें चुरा ले
जाएंगे?" मम्मी ने कहा। "नहीं मम्मी, बात यह नहीं है। बात यह है कि वे अपने खिलौने
पहचान लेंगे।"राजेश बोला।
_______________
* एक आदमी की मृत्यु के बादयमराज ने उससे पूछा, "बताओ तुम कहां जाना चाहते हो,स्वर्ग
में या नरक में?" उस आदमी ने उत्तर दिया,"कहीं
भी भेज दीजिए महाराज, बस पृथ्वी से मेरा मोबाइल
और चार्जर मंगवा दीजिए।"
* मधु ने सुधा से पूछा, "क्या तुम्हारे मोबाइल में 4
जी' है?" सुधा बोली, "नहीं, इसमें तो 6 जी है।" "अरे, वह कैसे?"
"मेरे मोबाइल में 3 जी' वाले दो सिम हैं। तो हो गया न'6 जी'!" मधु ने कहा।
*एक मित्र ने दूसरे मित्र को बताया, "अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिता जी के
आगे कटोरी लेकर खड़ा रहता है।" दूसरा मित्र, "तब तो तुम्हारे पिता जी बहुत अमीर
होंगे?"
पहला मित्र, "नहीं वह गोलगप्पे बेचते हैं।"
* अध्यापक ने पूछा, "हर साल रेल का किराया बढ़ रहा है फिर भी यात्रियों की संख्या क्यों बढ़ रही है?" एक छात्र ने उत्तर दिया, "क्योंकि हर व्यक्ति यही चाहता है कि अगले साल किराया और बढ़ जाएगा इसलिए इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा यात्रा कर ली जाए।"
* अध्यापक ने कक्षा में छात्रों से पूछा, "अगर कोई व्यक्ति स्कूल के सामने
बम रख जाए तो आप लोग क्या करेंगे?" छात्र, "एक-दो घंटे देखेंगे। यदि कोई ले गया तो ठीक है वर्ना स्टाफ रूम में रख देंगे।
More Jokes
0 comments: