Deer Essay in Hindi : हिरन पर निबंध
हिरन हर साल अपने सीघों को गिरा देता है और उस जगह नए सींघ उग आते हैं।
हिरण की टांगे लम्बी होती हैं जो उसे तेज़ भागने में मदद करती हैं।
हिरण के शरीर का रंग भूरे रंग का होता है और उनके शरीर पर छोटी गोल रंग की धारियां भी होती है जो इसे और भी आकर्षित बनाती हैं ।
हिरण ज्यादातर छोटे -छोटे पौधों और घास को खाना पसंद करते हैं .
हिरण की आंखें उसके सिर के एक तरफ़ किनारों पर होती हैं जिस कारण वह 310 डिग्री तक का दृश्य देख सकते हैं।
हिरण की औसतन उम्र 18 से 20 वर्ष तक होती है किन्तु ज्यादातर यह शिकारियों द्वारा मार दिए जाते हैं
पढ़ें - शेर पर निबंध
0 comments: