Essay on Dog in Punjabi - कुत्ता एक पालतू जानवर है कुत्ता दो से 4 फीट तक ऊंचा होता है कुत्ते के दांत बड़े ही नुकीले होते हैं यह 4 टांगो वाला जानवर होता है इसकी टांगे पतली सी होती है यह दौड़ता बहुत तेज होता है कुत्ते के पंजों के नाखून बड़े ही तेज और नुकीले होते हैं कुत्ते की आंखें रात के समय चमकती रहती हैं इसीलिए यह रात के समय भी आसानी से देख सकते हैं कुत्ता जीभ बाहर निकाल कर सांस लेता है।
कुत्ता संसारभर में अपनी वफ़ादारी के लिए जाना जाता है, यह अपने मालिक को हमेशा याद रखता है। कुत्ते के सुनने की शक्ति काफी तीव्र होती है हल्की सी आवाज़ भी इसे सुनाई दे देती है। रात्रि के समय तो यह काफी चौकस बना रहता है जरा सी आवाज़ आते ही यह ऊंची - ऊंची भौंकने लगता है। इसके अलावा यह चोरों से घर की रखवाली भी करता है। कुत्ता पानी में आसानी से तैर सकता है।
कुत्ता संसार के हर कोने में पाया जाने वाला जानवर है। संसार भर में कुत्तों की बहुत सारी नस्लें पायी जाती है इसकी हर नस्ल एक दूसरे से अलग होती है। कुत्ता भूरे, सफ़ेद , काले एवं विभिन्न तरह के रंगों में पाए जाते हैं। कुत्तों की पूंछ हमेशा टेढ़ी होती है यह कभी भी सीधी नहीं हो सकती।
कुत्ता एक सर्वाहारी जानवर होता है यानी के यह रोटी के अलावा मांस भी खाता है। दोनों तरह के भोजन को यह आसानी से पचा लेता है। जंगलों में रहने वाले कुत्ते घरेलू कुत्तों से बड़े और मांसाहारी होते हैं। कुत्ता प्राचीन काल से ही मानव के साथ रहता आ रहा है। एक कुत्ते के मुंह में 42 दांत होते हैं। कुत्ते का जीवन काल 9 वर्षों से लेकर 14 वर्षों तक होता है।
0 comments: