Short essay on Mobile in Hindi मोबाइल फोन पर निबंध
मोबाइल फ़ोन के साथ हम अपना अच्छा ख़ासा मनोरंजन भी कर सकते हैं मोबाइल एक छोटी सी वस्तु है जिसे हम 24 घंटे हम अपनी जेब में अपने पास रख सकते हैं। अब इन्टरनेट के मोबाइल के साथ जुड़ने से मोबाइल की महत्ता और भी बढ़ गई है। आज हर वो काम मोबाइल पर किया जा सकता है जो पहले केवल कंप्यूटर पर किया जा सकता था।
किन्तु देखा गया है के ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए करते हैं जिससे वह अपना काफी समय को बर्बाद कर देते हैं जबकि मोबाइल के द्वारा कितने महत्वपूर्ण कार्य किये जा सकते हैं। आज कल के बच्चे अपनी पढ़ाई को छोड़कर मोबाइल साथ ही चिपके रहते हैं जिससे उनके विकास में बाधा आती है
आज लोगों में शहनशीलता खत्म होती जा रही है जिस की मुख्य वजय है के वह अपने परिवार से ज्यादा समय मोबाइल को देते हैं उन्हें आस पास की दुनिया का ख्याल तक नहीं रहता , किन्तु यदि मोबाइल को अच्छे उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाए तो इसके फ़ायदे ही फ़ायदे हैं।
इन्टरनेट पर निबंध
0 comments: