Essay on My Favourite Pet Dog in Hindi
किसी जानवर को पालना बड़ा ही आनंददायक अनुभव होता है ज्यादातर लोग अपने घरों में भैंस, गाय, ऊंट, घोड़ा, बिल्ली और कुत्ता आदि इन सभी में से कुत्ते को भी एक पालतू पशु के रूप में पाला जाता है। गरीब से लेकर अमीर लोग कुत्ते को अपने घर में रखवाली और अपने शौंक को पूरा करने के लिए पालते हैं वह एक वफादार जानवर होता है एक बार किसी का होने के पश्चात वह उसका साथ कभी नहीं छोड़ता और कुत्ता स्वभाव से भी स्वामिभक्त होता है।टॉमी का रंग भूरा है इसका कद ना ज्यादा बड़ा है और ना ही ज्यादा छोटा। बड़े बड़े कान हैं और एक छोटी पूंछ है। टॉमी रोटी , दूध और चावल आदि खाता है। यह बहुत ही हुशियार कुत्ता है यह हमारे संकेतों को भलि भांति समझ लेता है। इसीलिए यह हमारे परिवार के एक सदस्य की तरह ही है। इसे मेरे पिता जी लेकर आये तो उस वक्त यह बहुत छोटा था
में अपने कुत्ते के साथ रोज़ाना शाम को घूमने जाता हूं बाहर जाकर ये बहुत उछलता कूदता है। टॉमी को साफ़ सुथरा रहना बेहद पसंद है इसीलिए यह घर में गंदगी नहीं फैलाता है। यह दिन रात घर की रखवाली भी करता है। में अपने टॉमी का खूब ख्याल रखता हूं।
मुझे अपने कुत्ते टॉमी पर गर्व है।
Must Read :
बिल्ली पर निबंध
घोड़े पर निबंध
0 comments: