हंस का मुख्य भोजन बीज, बेरियां और छोटे -मोटे कीड़े मकौड़े खाते हैं। ज्यादातर लोगों का मानना है के हंस मानसरोवर झील के कंडे रहते हैं और वहां मोती चुगते हैं पर वैज्ञानिक इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं। हंस दुनिया के सभी क्षेत्रों में पाया जाता है।
संसारभर में हंसों की सात प्रजातियां पायी जाती हैं। हंसनी के अंडों से बच्चे 35 से 42 में बाहर आ जाते हैं। हंसनी बच्चों को जन्म देने के लिए 6-7 अंडों पर बैठती है हंसनी अंडे देने के लिए पानी के नजदीक ही घास - फूस और पत्तियों वाली जगह का चायन करती है ।
0 comments: