Few Lines on Monkey in Hindi
- बंदर को इन्सान का पूर्वज माना गया है मानव और बन्दर का DNA 98% लगभग मिलता जुलता है।
- बंदरों की संसार में 250 से भी ज्यादा प्रजातियां पायी जाती हैं।
- जापान देश में बंदर रेस्टोरेंट में बेटर का काम बड़े ही अच्छे तरीके से करते हैं।
- अन्तरिक्ष में जाने वाला पहला बन्दर Albert नाम का बन्दर था जो 11 जून 1948 को अन्तरिक्ष में गया था ।
- चीन में बंदरों का दिमाग ख़ूब मजे से खाया जाता है ।
- कुछ बन्दर अपने दांत भी साफ करते हैं
- बन्दर गिनती करना सिखाया जा सकता है
0 comments: