दुनिया से है प्यारी मां
तुमसे मैंने जीवन पाया
तुम ने चलाया मुझे सिखाया
हर संकट से मुझे उबारा
तूने हरदम दिया सहारा
तू सबसे प्यारी मां
मेरी भोली प्यारी मां
करुणामई सब रूप तुम्हारा
अंधियारे में करें उजाला
महिमा तेरी मां है पावन
ममता तेरी है मनभावन
तू है मेरी दुलारी मां
मेरी भोली प्यारी मां
मीठी है मां तेरी बोली
ममता से भर देती झोली
खुश होकर पकवान बनाती
बड़े प्यारे से मुझे खिलाती
हो जाऊं तुझ पर बलिहारी मां
मेरी भोली प्यारी मां
अविनाश मिश्रा
जरूर पढ़ें दोस्तों
0 comments: