Poem on My School in Hindi - स्कूल पर कविता
नहीं सकता में इसको भूल
मां ने मुझको जन्म दिया
और दिया ढेर सारा प्यार
स्कूल ने
मेरा ज्ञान बढाकर
मेरा जीवन दिया संवार
खूब खेलो और पढो तुम
कहती यह हमारी टीचर
बड़े होकर प्रण तुम करना
देश की सेवा करेंगे मिलकर
कोई वकील कोई देश का नेता
कोई डॉक्टर, कोई इंजिनियर होगा
भारत विश्व में बनेगा अव्वल
हर कोई जब शिक्षित होगा
यह मेरा प्यारा स्कूल
नहीं सकता में इसको भूल।
-देवेन्द्र राज सुथार
अन्य कविताएँ -
Short Poem on Clouds in Hindi बादल पर कविता
Short Poem on Village in Hindi गांव पर कविता
हिंदी दिवस पर निबंध short essay on Hindi diwas
0 comments: