Pustak Ka Mahatva Essay in Hindi (Essay on Book in Hindi)
पुस्तकें अच्छे मित्र के सामान होती हैं इनकी मित्रता से कुसंगति का ख़तरा नहीं रहता। पुस्तकें तो एकांत की सबसे अच्छी मित्र हैं। इसीलिए इन बातों को मुख्य रखते हुए हर वर्ष 6 सितम्बर को "पढ़ें एक पुस्तक दिवस" के रूप में मनाया जाता है।एक समय था जब पुस्तकों का प्रकाशन संभव नहीं था तक ज्ञान पहुंच ही नहीं पाता था किन्तु आज कल तो पुस्तकें हर भाषा में मौजूद हैं आपको जो भी भाषा आती है आप उस भाषा में पुस्तक खरीद सकते हैं।
यदि आपके घर में बच्चे और बुजुर्ग हैं तो उन्हें भी अच्छी -अच्छी पुस्तकें पढ़ने के लिए दीजिये जा उन्हें कोई अच्छी पुस्तक पढ़कर सुनाए इससे आपसी तालमेल भी बना रहेगा परिवार में प्यार की भावना बढ़ेगी।
शिक्षक दिवस पर निबंध पढ़ें
0 comments: