Short essay on Red Fort in Hindi
दिल्ली का लाल किला मुगल शासकों के वास्तुकला के प्रेम का बेमिसला नमूना है। इस किले के दो मुख्य द्वार हैं पहला लाहौर द्वार और दूसरा दिल्ली द्वार ये किला कई एकड़ में फैला हुआ है। लाल किले में अनेक इमारतें बनी हुई हैं जिनमें से दीवाने आम और दीवाने ख़ास मुख्य हैं। दीवाने आम में मुगल शासक अपना दरवार लगाया करते थे और दीवाने ख़ास में मुगल अपने खास मेहमानों से मुलाक़ात किया करते थे।
लाल किला हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है आज भी इसके प्राचीर पर आज़ादी का प्रतीक झंडा लहराता है। इसीलिए रोजाना हजारों लोग इसे देखने आते हैं यह सदैव खुला रहता है। लाल किला सन 2007 में यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत की सूचि में शामिल किया गया।
संबंधित लेख
0 comments: