Essay on Squirrel in Hindi Language
गिलहरी एक स्तनधारी प्राणी है संसारभर में तकरीवन इसकी 150 जातियां और उपजातियां पायी जाती हैं। इन सभी प्रजातियों की शारीरक सरंचना और आकार में बहुत अधिक फरक होता है। गिलहरी वृक्षों पर रहती हैं और यह भोजन की तलाश में पेड़ों से से नीचे आती हैं और फिर वापिस पेड़ पर लौट जाती हैं। यह वृक्षों पर काफ़ी उंचाई पर अपने घोंसले बनाकर रहती है।
गिलहरी (Squirrel) मुख्य रूप से सर्वाहारी होती हैं यह फ़ल , बेरियां , अनाज और दाने आदि खाती हैं। इसके इलावा यह छोटे -छोटे कीड़े -मकौडों को अपना शिकार बनाती हैं। यह अपने पिछले पैरों के सहारे बैठकर अगले पैरों को हाथों की तरह इस्तेमाल करती है। भारत में गिलहरी की 20 प्रजातियां पायी जाती हैं। इनमें से कुछ प्रजातियां तो ऐसी हैं जो पूरे देश में देखने को मिलती हैं। गिलहरी केवल 6 से 10 वर्ष तक ही जीवित रहती है किन्तु कुछ प्रजातियां इससे भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकती हैं।
0 comments: