Bhai Ke Liye Status 2020 Cute bhai status in Hindi for whatsapp
What is bhai(1)
भाई की यारी दोस्ती है सबसे न्यारी,
जो हमें बुरी नजर से देखे उसकी सामत आई।
भाई पर मुश्किल आये तो भाई देख लेता हैं,
जिगर इतना बड़ा होता है के पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं |
(2)
भाई ही एक ऐसा होता है जिसका दिल बहुत बड़ा और निम्र होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी माफ़ कर देता है
दुश्मन चाहे कितने भी हो पापी
उसके लिए केवल हम दो भाई ही काफी
(3)
शत्रु के पसीने भी छूट जाते हैं जब,
जब भाई का हाथ सर पर होता है।
भाई पर रख यकीन, ख़ुदा पर आस्था,
मुसीबत चाहें कितनी भी बड़ी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता
(4)
Luck तो सभी के पास होता है
किन्तु मेरा भाई तो खुद ही Good Luck है।
संसार में हर चीज़ मिल जाती है पर bhai जैसे प्यार मिलना बहुत कठिन है
(5)
बेशक मेरा एक भाई है पर ,
वह लाखों में एक भाई है।
भाई तो इस दुनिया का फरिश्ता होता है
(6)
Brother Status Hindi
भाई-भाई तो एक दूसरे की जान होते हैं,
भाई ही चेहरे की मुस्कान होते है। इसीलिए bhai दिलदार होते हैं
(7)
जब तुम्हारा भाई साथ है,
तो डरने की क्या Baat है छोटे ।
(8)
माता -पिता से बढ़कर दुनिया में कोई दौलत नहीं,
और भाई से बढ़कर कोई yaari नहीं। bhai तो आखिर भाई होता है
(9)
पिता के पश्चात बड़े भाई का ही साथ होता है।
(10)
बड़े भैया की परछाई भी,
शीतल छांव जैसी लगती है।
about bhai in Hindi
मेरी ताकत मेरा सबसे बड़ा सहारा है
भाई तुम तो मेरे लिए सबसे प्यारा है
(11)
रूठना मनाना तो दोस्त चलता रहता है
हर पल भईया से मिलने को मन तो मचलता रहता है।
(12)
dushman ke kya aukat bhai ke liye status
दुश्मन की कैसी औकात,
जब मेरा भैया मेरे साथ।
भाई -भाई से नफरत करना है ख़राब
इसने अब तक ना जाने कितनों को कर दिए ख़राब
(13)
गैरों में कहां दम है,
तुम्हारा भाई क्या सलमान से कम है।
(14)
भाई से रिश्ते की अहमियत,
धन से नहीं प्रेम से होती है।
Brother Status in Hindi
(15)
एक brother है जो साथ हो या ना हो,
किन्तु हर पल मेरी खबर रखता है।
(16)
बड़ा भाई ऐसा होता है जो दुख तकलीफ,
अपने पीछे छिपाकर खुशियां बांट देता है।
(17)
जब बरो साथ नहीं होता,
तो सब कुछ अधूरा-अधूरा सा लगने लगता है।
(18)
Brother Status in Hindi
दीवारें घर को जरूर बांट सकती है,
किन्तु दो भाइयों का प्रेम कभी नहीं बांट सकती।
(19)
एक बार भैया ने यो कह दिया तो सब सही है।
(20)
दुनियादारी तो अपनी जगह है,
किन्तु भाई तेरी yaari # की दिल में जगह है।
Bada Bhai status
(21)
भाई डांटता जरूर है किन्तु,
मन से उतना ही प्यार करता है।
(22)
मेरी नादानी और भाई की समझदारी,
दोनों मिलाकर बनाती है भाई की कहानी।
Bhai status in Hindi for fb
(23)
जब दो भाई साथ मिल जाते है,
तो पूरे संसार को जीतने का दम रखते है।
(24)
Bhai Attitude status in Hindi
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं।
(25)
भाई का मान ही हमारी पहचान।
(26)
भाई की yaari जान से भी प्यारी,
भाई का साथ तो दुनिया की क्या औकात।
(27)
मैं मिसाल हूं तो,
मेरा भाई बेमिसाल है।
(28)
दुश्मन हो कितने भी पापी,
उसके लिए सिर्फ हम दो भाई ही काफी।
(29)
जब भाई का हाथ सिर पर होता है,
तो Yamraaj भी दूर-दूर रहता है।
New Bhai Status Hindi
(30)
Bhai ka saath ho to nayi takdir bana denge status
लिखा है जो मुकदर में वो मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो नयी तकदीर बना देंगे।
(31)
भईया से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है
जिंदगी का वो ही एक ख़ास फरिश्ता होता है।
(32)
जिस शहर में अपना भाई नही,
उस शहर में अपना काम नहीं।
(33)
पहले पास था, अब आश है,
तेरा भाई अब तेरे साथ है।
(34)
मूछों पर ताव हो, मेरा भाई साथ हो,
तो शहर में गदर मच जाता है।
(35)
बहरों को सुनाने के लिए धमाके की जरूरत होती है,
दुश्मनों को डराने के लिए एक bhai की जरूरत होती है।
Bhai का प्यार कभी खत्म नहीं होता
(36)
बेज्जती करने के लिए इज्जत की जरूरत होती है,
इज्जत करने के लिए भाई की जरूरत होती है।
(37)
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दु:ख का नहीं होता है एहसास।
(38)
दिल बहलाने के लिए कई चीजें होती,
लेकिन दिल से लगाने वाला भाई ही होता है।
(39)
समय के साथ रिश्ते बदलते है,
भाई नहीं बदला करते।
भाई का प्यार समुन्द्र की गहराई की तरह होता है
खत्म ही नहीं होता
(40)
सुख में सब साथ होते है,
दु:ख में भाई ही साथ निभाता है।
(41)
दोस्त मित्र चाहे हजारों बना लो,
लेकिन भाई जैसी यारी कहीं नहीं मिलेगी।
(42)
आग को हाथ लगाओगे तो जल जाओगे,
भईया को हाथ लगाओगे तो भस्म हो जाओ।
(43)
तेरा bhai जब मूछों को ताव देता है,
तो अच्छे अच्छों की फट जाती है।
Related Posts :
Cute boy status in Hindi
Friendship Thoughts in Hindi दोस्ती पर अनमोल विचार